मधेपुरा. केंद्र सरकार के युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय की इकाई मेरा युवा भारत द्वारा देशभर के युवाओं को सिविल डिफेंस वालंटियर के लिए जोड़ा जा रहा है. इसका उद्देश्य है कि देश का युवा वर्ग आपात स्थिति व संकट के समय प्रशासन के साथ मिलकर मोर्चा संभाले. बुधवार को माय भारत की उप निदेशक सह मधेपुरा जिला युवा अधिकारी हुस्न जहां ने ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा में महाविद्यालय प्राचार्य प्रो कैलाश प्रसाद यादव व राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डाॅ सुधांशु शेखर की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं को सिविल डिफेंस वालंटियर के रूप में जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया. माय भारत की उप निदेशक सह मधेपुरा जिला युवा अधिकारी हुस्न जहां ने बताया कि इस राष्ट्रीय अभियान के तहत युवाओं को बचाव कार्य, प्राथमिक उपचार, यातायात नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन और आपदा के समय राहत व पुनर्वास कार्यों में प्रशिक्षित किया जायेगा. यह वालंटियर प्राकृतिक आपदा, सड़क दुर्घटना या किसी भी सार्वजनिक संकट की स्थिति में प्रशासन को तुरंत सहयोग देंगे.
संबंधित खबर
और खबरें