आलमनगर. प्रखंड के खापुर में मां बिषहरी पूजा के अवसर पर मेला सह जागरण का आयोजन किया, जिसका शुभारंभ राजद नेता ई नवीन निषाद ने किया. ई नवीन निषाद ने कहा कि मेला से आपसी सद्भभाव पैदा होती है. साथ ही लोगों में आपसी भाईचारा का संचार होता है. उन्होंने कहा कि धार्मिक अनुष्ठान से क्षेत्र में अच्छे वातावरण बनता है. मौके पर अनिल सिंह अध्यक्ष, भाई मंनटून मुकेश, पंकज कुमार, बागेश्वर सिंह, लड्डू सिंह, बिट्टू सिंह, महेश्वर पंडित, पप्पू सिंह, लाल सिंह महंत, पिंटू कुमार, मेदी सिंह, सौरभ कुमार, प्रभु नारायण सिंह, भूटान सिंह आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें