सिविल डिफेंस वॉलंटियर की भूमिका महत्वपूर्ण

सिविल डिफेंस वॉलंटियर की भूमिका महत्वपूर्ण

By Kumar Ashish | May 24, 2025 7:36 PM
an image

मधेपुरा. भारत सरकार के युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय द्वारा संचालित माय भारत के तहत जिले के विभिन्न सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में सिविल डिफेंस वॉलंटियर के रूप में युवाओं को जोड़ने का प्रयास जारी है. शनिवार को केशव कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. कार्यक्रम की अगुवाई माय भारत की उपनिदेशक हुस्न जहां ने की. उन्होंने विद्यालय की छात्राओं को सिविल डिफेंस वॉलंटियर बनने के उद्देश्य, महत्व व जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन, आपात स्थिति में त्वरित सहायता व सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने में सिविल डिफेंस वॉलंटियर की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. विद्यालय की प्राचार्य अंशुमाली कुमारी, शिक्षिका बबीता कुमारी व शिक्षक कृष्ण कुमार ने भी छात्राओं को इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम न सिर्फ छात्राओं में नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने की भावना भी पैदा करते हैं. कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने भी इस पहल में रुचि दिखाई और कई छात्राओं ने सिविल डिफेंस वॉलंटियर बनने की इच्छा जतायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version