स्पोर्ट्स एक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए मशाल कार्यक्रम आयोजित

स्पोर्ट्स एक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए मशाल कार्यक्रम आयोजित

By Kumar Ashish | May 26, 2025 6:33 PM
an image

कुमारखंड. संकुल संसाधन केंद्र उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय कुपाड़ी में मशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. व्यवस्थापक विद्यानंद यादव व सरपंच शिवकुमार सिंह ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. प्रधानाध्यापक विद्यानंद यादव ने कहा कि मशाल प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यालय स्तर पर स्पोर्ट्स एक्टिविटी को बढ़ावा देने के साथ ही खिलाड़ियों को तैयार करना है. मुकाबला से पूर्व विद्यालय के अतिथि भगवत यादव ने खिलाड़ियों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय परसाही के एचएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में खेलों के प्रति रुचि को प्रोत्साहित करना है, ताकि विद्यालय स्तर पर प्रतिभाएं उभरें और उन्हें राष्ट्रीय व ओलंपिक स्तर तक पहुंचने का अवसर मिल सके. प्रतियोगिता में अंडर-14 व अंडर-16 के बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में संकुलाधीन आठ विद्यालय के छात्र व छात्राएं एथलेटिक्स, साइकलिंग, कबड्डी, फुटबॉल व वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लिया. प्रत्येक खेल विधा में प्रशिक्षित शारीरिक शिक्षकों के निर्देशन में अनुशासित रूप से संपन्न कराया गया. मौके पर आयोजित होने वाली प्रखंडस्तरीय प्रतियोगिता के लिए छात्र छात्राओं का चयनित किया गया. इस अवसर पर सरपंच शिवकुमार सिंह, भगवत यादव, तौहीद, प्रशांत कुमार,ओमप्रकाश पांडे, मनोज कुमार मनोज, संजय कुमार, कुमारी माधुरी, काजल कुमारी, चांदनी कुमारी, संजय कुमार सिंह, नंदन कुमार, अनिल कुमार, बालकृष्ण यादव, नईमउद्दीन, राजीव कुमार रंजन, शब्बीर अहमद, जमशेद आलम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version