फुलौत (मधेपुरा). चौसा प्रखंड के चिरौरी पंचायत में मतदान केंद्र को गांव से बाहर बनाए जाने के बाद ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर करते हुए मतदान केंद्र को गांव के स्कूल में लाने की मांग की है. मालूम हो कि पहाड़पुर टोला वार्ड नंबर दस का मतदान केंद्र भवनपुरा वासा स्कूल में बनाया गया है. जिसे मतदाताओं ने परेशानी का सबब बताया है. बताया जा रहा है कि उक्त वार्ड में करीब सात सौ मतदाता हैं. वहां के मतदान केंद्र को तकरीबन दो किलोमीटर दूर भवनपुरा टोला में किया गया है. इस चिलचिलाती धूप और जानलेवा गर्मी में लोगों को मतदान के लिए जाना होगा. इस बाबत पहाड़पुर टोला के मतदाता जयप्रकाश शर्मा, नरेश शर्मा, ब्रह्मदेव शर्मा, हीरालाल शर्मा, पुलिस शर्मा, साहब शर्मा, अशोक शर्मा, पुरण शर्मा, रमेश शर्मा, दशरथ शर्मा, मनोहर कुमार शर्मा, अमर कुमार, छतीस शर्मा, गौतम शर्मा, मुकेश शर्मा, योगेंद्र शर्मा, दिवाकर शर्मा, गुरुशरण शर्मा व अन्य ने बताया कि भवनपुरा टोला से पहाड़पुर टोला की दूरी करीब दो से ढाई किलोमीटर है. एक बायपास रास्ता भी है, जो खेतीबाड़ी के कारण उस रास्ते से जाना संभव नहीं है. ऐसे में निर्वाचन आयोग के लक्ष्य को पूरा नहीं किया जा सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें