गांव से ढाई किलोमीटर दूर बूथ बनाए जाने पर वोटरों ने किया विरोध

गांव से ढाई किलोमीटर दूर बूथ बनाए जाने पर वोटरों ने किया विरोध

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 9:05 PM
an image

फुलौत (मधेपुरा). चौसा प्रखंड के चिरौरी पंचायत में मतदान केंद्र को गांव से बाहर बनाए जाने के बाद ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर करते हुए मतदान केंद्र को गांव के स्कूल में लाने की मांग की है. मालूम हो कि पहाड़पुर टोला वार्ड नंबर दस का मतदान केंद्र भवनपुरा वासा स्कूल में बनाया गया है. जिसे मतदाताओं ने परेशानी का सबब बताया है. बताया जा रहा है कि उक्त वार्ड में करीब सात सौ मतदाता हैं. वहां के मतदान केंद्र को तकरीबन दो किलोमीटर दूर भवनपुरा टोला में किया गया है. इस चिलचिलाती धूप और जानलेवा गर्मी में लोगों को मतदान के लिए जाना होगा. इस बाबत पहाड़पुर टोला के मतदाता जयप्रकाश शर्मा, नरेश शर्मा, ब्रह्मदेव शर्मा, हीरालाल शर्मा, पुलिस शर्मा, साहब शर्मा, अशोक शर्मा, पुरण शर्मा, रमेश शर्मा, दशरथ शर्मा, मनोहर कुमार शर्मा, अमर कुमार, छतीस शर्मा, गौतम शर्मा, मुकेश शर्मा, योगेंद्र शर्मा, दिवाकर शर्मा, गुरुशरण शर्मा व अन्य ने बताया कि भवनपुरा टोला से पहाड़पुर टोला की दूरी करीब दो से ढाई किलोमीटर है. एक बायपास रास्ता भी है, जो खेतीबाड़ी के कारण उस रास्ते से जाना संभव नहीं है. ऐसे में निर्वाचन आयोग के लक्ष्य को पूरा नहीं किया जा सकता है.

नहीं बदलेगा अब कोई भी बूथ

लोगों ने बताया कि पहाड़पुर टोला के बीमार, बुजुर्ग व महिला मतदाता वहां नहीं ही जा पायेंगे. लोगों ने कहा कि पहाड़पुर टोला में सरकारी स्कूल भी है, जहां मतदान केंद्र बनाया जा सकता है. यदि उस विद्यालय में मतदान केंद्र बनता है तो महिलाएं, बुजुर्ग व बीमार मतदाता को सहूलियत होगी. इस बाबत बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ब्रजेश कुमार दीपक ने कहा कि मतदान केंद्र में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है. इस मामले में मतदाताओं से भी किसी प्रकार की जानकारी मिली है. वैसे मामले को दिखवा लिया जाता है. कोई भी बूथ दो किलोमीटर की परिधि से बाहर नहीं है. वहीं एसडीएम एसजेड हसन ने बताया कि पंचायत चुनाव का मतदान भले ही वहां हो रहा हो, लेकिन विस और लोस चुनाव में मतदान केंद्र को अब बदला नही जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version