मधेपुरा. जिले के चर्चित गजल गायक दूरदर्शन कलाकार रौशन कुमार ने सम्मान समारोह के दौरान गीत गजलों की शानदार प्रस्तुति दी. रौशन ने सबसे पहले देशभक्ति गीत जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा…., हम तेरे शहर में आए हैं मुसाफिर बनकर…. , मेरे नैना सावन भादो… आदि गीत गाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. उनके साथ तबले पर संगति संगीत शिक्षक ओम आनंद ने दी और रौशन कुमार की छात्रा राजनंदनी ने भी एक से बढ़कर एक लोकगीत की प्रस्तुति दी. सभी कलाकारों को बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव ने सम्मानित किया.
संबंधित खबर
और खबरें