मधुबनी सांसद अशोक यादव का बेटा लापता, लहेरियासराय थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज

मधुबनी के सांसद अशोक यादव का बेटा विभूति यादव दरभंगा के बंगाली टोला में मौजूद सांसद के घर से गायब हुआ है. परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है. केस दर्ज होने के बाद पुलिस विभूति को खोजने में जुट गई है.

By Prashant Tiwari | June 15, 2025 7:47 PM
feature

मधुबनी, सूरज: जिले के सांसद अशोक यादव का बेटा विभूति यादव घर से लापता हो गया है. बताया जा रहा है कि वह दरभंगा के बंगाली टोला में मौजूद सांसद के घर से गायब हुआ है. परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है. विभूति दिल्ली में रहकर लॉ की पढ़ाई करता है. केस दर्ज होने के बाद पुलिस विभूति को खोजने में जुट गई है.

सुबह 7 बजे से गायब है विभूति: सांसद

विभूति के गुमशुदगी के बारे में जब प्रभात खबर की टीम ने सांसद अशोक यादव से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि विभूति सुबह 7 बजे से घर से गायब है. उससे अभी तक किसी प्रकार का कोई संपर्क नहीं हो पाया है. वहीं, उनसे जब पूछा गया कि क्या उनके बेटे की गुमशुदगी के पीछे किसी पर संदेह है तो सांसद ने किसी पर भी संदेह होने से इंकार कर दिया. वहीं, उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में पूरी तरह से एक्टिव है.

बाजार के लिए निकले थे विभूति

बताया जाता है रविवार की दोपहर विभूति यादव बंगाली टोला आवास से बाजार के लिए निकले थे लेकिन जब वह काफी देर तक घर नही लौटने पर परिजनों को संदेह हुआ तो परिजन खोज बिन करना शुरू किए लेकिन कोई जानकारी नहीं मिलने पर लहेरियासराय थाना में गुमशुदगी की जानकारी देते हुए खोजने की गुहार लगाई गई.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

हुकुमदेव नारायण के पौत्र हैं विभूति

सांसद अशोक यादव का पुत्र विभूति कुमार यादव लॉ के सेकंड समेस्टर का छात्र है. वह आज रविवार की दोपहर काले रंग का पेंट और हरे रंग का टीशर्ट पहनकर घर से निकला था. बता दें की विभूति कुमार यादव पूर्व केंद्रीय मंत्री हुकुमदेव नारायण के पौत्र है. विभूति के पिता अशोक यादव दरभंगा के केवटी विधानसभा से दो बार भाजपा के विधायक भी रह चुके है. इसके बाद वह मधुबनी से दूसरी बार लगातार सांसद चुने गए है. वर्ष 2019 में केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री हुकुमदेव नारायण यादव को पद्मभूषण पुरुष्कार ने नवाजा था.  

इसे भी पढ़ें: बिहार: दोस्तों के लिए विदेशी शराब लेकर जा रहा था दूल्हा, पुलिस को लगी भनक और पहुंच गया जेल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version