Madhubani News : न्यायालय परिसर व वकालतखाना सड़क से अतिक्रमण हटाने का प्रधान जिला जज ने दिया आदेश

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनामिका टी ने न्यायालय परिसर व वकालतखाना सड़क से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया है.

By GAJENDRA KUMAR | June 28, 2025 9:40 PM
feature

मघुबनी. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनामिका टी ने न्यायालय परिसर व वकालतखाना सड़क से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया है. इसके लिए सड़क पर अतिक्रमण कर दुकान कर रहे दुकानदार को हटाने के लिए नोटिस भी चिपकाया है. दरअसल प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश को जानकारी हुई कि न्यायालय परिसर के दक्षिणी ब्लॉक की पश्चिमी चारदीवारी से सटी सड़क, जो न्यायालय और वकालतखाना को जोड़ती है, उस पर अवैध रुप से कचहरी दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया है. इसकी सूचना पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनामिका टी एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रमोद कुमार महथा ने स्थल का निरीक्षण किया गया. इस दौरान पाया कि वकालतखाना के मुख्य द्वार से पीछे शौचालय तक अवैध निर्माण कर कब्जा किया गया है. स्थिति देखते ही निर्देश दिया है कि चारदीवारी से सटी सड़क पर बने सभी अवैध कचहरी दुकानदारों को 29 जून 2025 को 11 बजे तक अतिक्रमण हटाने के लिए आदेश दिया. वहीं आदेश से संबंधित नोटिस भी नगर थाना पुलिस व नाजीर दुर्गानंद झा के उपस्थिति चिपकाया गया. जिसमें समय सीमा के अन्दर अतिक्रमण नही हटाने पर कानूनी कार्रवाई करने की आदेश दिया गया है. नोटिस चिपकते ही आनन फानन में दुकानदारों ने बन रहे दुकान के चदरा को हटाना शुरू कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version