पटना में बड़ा हादसा, रील बनाने के दौरान गंगा में डूबे 4 युवक, दो की मौत
पटना के कलेक्ट्रेट घाट पर रविवार देर शाम चार युवक रील बनाने के दौरान गंगा में डूब गए. इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई.
By Prashant Tiwari | March 9, 2025 7:19 PM
पटना के कलेक्ट्रेट घाट पर रविवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि रील बनाते समय 4 युवक गंगा नदी में गिर गए. इनमें से दो युवकों को तो स्थानीय लोगों ने बचा लिया. लेकिन बाकी दो की गहरे पानी में डूबने की वजह से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक दोनों मृतक युवक सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के शाहगंज कब्रिस्तान इलाके के रहने वाले थे और ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे थे.
रील बनाने के दौरान हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि चार दोस्त दोपहर करीब 1 से 1:30 बजे कलेक्ट्रेट घाट पहुंचे थे. इनमें से आमिर और हसनुल बन्ना गंगा में नहा रहे थे, जबकि तीसरा दोस्त वीडियो बना रहा था और चौथा किनारे बैठा था. रील्स बनाने के दौरान आमिर और बन्ना गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. मौके पर मौजूद नाविक ने एक युवक को बांस फेंककर बचा लिया, लेकिन आमिर और बन्ना की डूबने से मौत हो गई.