बिहार: बेतिया में महिला की हत्या कर दफनाया, पुलिस ने जमीन खोदकर शव निकाला

बिहार: बेतिया जिले में एक महिला की हत्या करके उसका शव जमीन में दफनाने का मामला सामने आया है. हत्या की जानकारी के बाद पुलिस ने जमीन को खोदकर शव को निकालाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

By Prashant Tiwari | May 4, 2025 6:49 PM
an image

बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने रविवार को जमीन खोदकर एक महिला का शव बरामद किया. आरोप है कि विवाहिता की हत्या कर शव को बोरी में बांधकर जमीन खोदकर दफना दिया गया था. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक, मझरिया शेख गांव में एक महिला का जमीन में गड़ा हुआ शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान सनोज पासवान की पत्नी प्रमिला देवी (26) के रूप में की गई. शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. 

6 साल पहले हुई थी महिला की शादी

बताया जा रहा है कि मझौलिया थाना क्षेत्र के हरपुर गढ़वा पंचायत के बथना गांव की रहने वाली प्रमिला का विवाह छह साल पहले सनोज पासवान के साथ हुआ था. इस दौरान सब कुछ ठीक चल रहा था.  इनका एक पुत्र भी है. ग्रामीणों का कहना है कि रविवार को तड़के प्रमिला के ससुराल वालों ने उसके मायके फोन कर सूचना दी थी कि वह दो दिनों से गायब है. इसके बाद मायके के लोग मझरिया शेख गांव पहुंचे. आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद जब इन लोगों को किसी अनहोनी की आशंका हुई, तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस ने जेठ को हिरासत में लिया 

पुलिस ने महिला के जेठ मनोज पासवान को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की, तो हत्या की बात सामने आ गई. मनोज की निशानदेही पर पुलिस ने एक बोरे में बंधा हुआ शव बरामद किया है, जिसकी शिनाख्त मृत विवाहिता के रूप में की गई है. पुलिस के मुताबिक, घटना की सूचना मिलने के बाद जब टीम मौके पर पहुंची, तो ससुराल पक्ष के अन्य सदस्य फरार हो गए थे. दो दिन पूर्व ही पुलिस ने हत्या की आशंका जताई थी, जो अब सही साबित हुई है. फिलहाल हत्या के पीछे के कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों की पुष्टि हो पाएगी. 

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के इस जिले में अगले 3 घंटे के दौरान होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version