Bihar Weather : गर्मी और लू को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 39 डिग्री तक पहुंचेगा तापमान
Bihar Weather : आपदा प्रबंधन प्राधीकरण द्वारा गर्मी और लू को लेकर अलर्ट जारी किया है. अपील की गयी है कि गर्म हवाएं-लू से रक्षा के लिए बेहतर पूर्व तैयारी करें जिससे इससे बचा जा सके. मौसम विभाग की तरफ से बताया गया कि तापमान शनिवार तक 34 डिग्री तक बने रहने व रविवार से 39 तक पहुंचेगा.
By Prashant Tiwari | April 16, 2025 9:22 PM
Bihar Weather : मौसम का बिगड़ा मिजाज किसानों की कमर तोड़ने के बाद अब गर्मी का कहर बरसाने को तैयार है. शनिवार तक 34 डिग्री तक बने रहने व रविवार से तापमान 39 तक पहुंचेगा. जिससे लोग झुलस उठेंगे. रात का तापमान 25 डिग्री के आसपास बना रहेगा. दिन का पारा बुधवार को भी 34, तो रात का 25 डिग्री रेकॉर्ड किया गया. पुरवा हवाएं 6.5 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चली. इससे उमस भरी गर्मी से लोग तपने को मजबूर हो गये. उधर, बढ़ते तापमान को देखते हुए आपदा प्रबंधन प्राधीकरण द्वारा जिलावासियों को अलर्ट जारी किया गया है. अपील की गयी है कि गर्म हवाएं-लू से रक्षा के लिए बेहतर पूर्व तैयारी करें जिससे इससे बचा जा सके. गर्मी के महीनों में गर्म हवाएं एवं लू चलती हैं जिनका प्रतिकूल प्रभाव हमारे शरीर पर भी पड़ता है जो कभी-कभी जानलेवा भी साबित हो सकता है.
सार्वजनिक स्थानों पर पेयजल की होगी व्यवस्था
डीएम प्रशांत कुमार सीएच के निर्देश पर संबंधित विभागों एवं एसओपी के अनुसार आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तैयारी कर चुका है. डीएम ने नगर परिषद गोपालगंज, नगर परिषद बरौली, नगर परिषद मीरगंज, नगर पंचायत कटेया, नगर पंचायत हथुआ के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया है कि सार्वजनिक स्थलों पर पीने के पानी की व्यवस्था के साथ-साथ पशुपालन विभाग के माध्यम से पशुओं के लिए जल की व्यवस्था करायी जाये. शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों को चेतना सत्र में लू से बचने की सभी जानकारी को सजा कर जागरूक करने के साथ-साथ वाटर वेल सेशन चलाने के भी निर्देश दिये गये हैं.