Bihar News: घर से भागकर 15 दिन पहले प्रेमी से नाबालिग ने रचाई थी शादी, अब पति छोड़कर भागा
Bihar News: जहानाबाद में एक नाबालिग लड़की ने 15 दिन पहले घर से भागकर अपने प्रेमी से शादी रचाई. अब खबर सामने आ रही है कि लड़के के घरवाले लड़की को परेशान कर रहे हैं. उसे खाने पीने के लिए नहीं दे रहे हैं. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं.
By Prashant Tiwari | July 15, 2025 7:34 PM
Bihar News: बिहार के जहानाबाद में परिवार के खिलाफ जाकर अपने प्रेमी से शादी करना नाबालिग लड़की को इतना भारी पड़ेगा उसने सपने में भी नहीं सोचा था. दरअसल, शादी के कुछ दिनों बाद ही उसका पति उसे छोड़कर फरार हो गया. अब जानकारी सामने आ रही है कि लड़की के साथ ससुराल वाले मारपीट कर रहे हैं. बेटी के साथ मारपीट की घटना मिलने के बाद लड़की की मां ने नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर में लड़की के पति और उसके परिवार के तीन सदस्यों को आरोपी बनाया गया है.
15 दिन पहले भागकर की थी शादी
पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि उनकी नाबालिग बेटी ने 15 दिन बड़ी कल्पा गांव के 20 साल के निकेत कुमार से शादी की थी. निकेत उनकी बेटी को अपने घर ले गया. उनके बीच संबंध बना. इसके बाद निकेत उनकी बेटी को घर में छोड़कर फरार हो गया. अब उससे फोन पर भी संपर्क नहीं हो पा रहा है.
पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि निकेत के घरवाले उनकी बेटी को प्रताड़ित कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि निकेत की बहन, जीजा और चाची उनकी बेटी को खाना-पानी नहीं देते और जान से मारने की धमकी देते हैं. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं अभी तक लापता पति का पता नहीं चल सका है. पुलिस फिलहाल उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है.