दरभंगा जिले के हायाघाट के फेकला थाना क्षेत्र के एक गांव के एक व्यक्ति ने सोमवार को अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण का मामला दर्ज एपीएम थाना में दर्ज कराया है. इसमें अपने गांव की ही एक महिला समेत चार लोगों को नामजद किया है.
साजिश के तहत हुआ अपहरण
दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि नाबालिग पुत्री एपीएम थाना क्षेत्र के एक गांव में फुआ के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में गई थी. तीन अप्रैल को सात बजे संध्या शौच के लिए निकली. इसी दौरान गांव के चार लोगों ने साजिश के तहत अपहरण कर लिया. पुत्री की काफी खोजबीन की, लेकिन नहीं मिली. डर है कि पुत्री के साथ अप्रिय घटना न हो जाये. थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने कहा कि दो महिला और दो पुरुषाें को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
डंडारी पुलिस ने खगड़िया से अपहृता को किया बरामद
डंडारी (बेगूसराय). स्थानीय थाने की पुलिस ने अपहरण के मामले में एक अपहृता को खगड़िया जिला से बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि डंडारी थाना कांड संख्या 42 /25 दिनांक 05 अप्रैल 2025 धारा 137/97 बीएनएस के अपहृता को डंडारी पुलिस टीम के द्वारा खगड़िया जिला के मथुरापुर ग्राम से सकुशल बरामद कर लिया गया है. वहीं दूसरी ओर डंडारी थाना सनहा संख्या- 152 /25 दिनांक 05-04-2025 धारा 37 मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2022 के अभियुक्त कटरमाला उत्तरी पंचायत के सिसौनी गांव निवासी रामप्रवेश साह के पुत्र रोहित कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बेगूसराय भेज दिया गया है.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट