IPS काम्या मिश्रा का इस्तीफा मोदी सरकार ने किया मंजूर, लेडी सिंघम के नाम से हैं मशहूर

बिहार : 2019 के यूपीएससी परीक्षा में 172वीं रैंक हासिल करके महज 22 साल की उम्र में आईपीएस बनने वाली काम्या मिश्रा का इस्तीफा केंद्र की मोदी सरकार ने मंजूर कर लिया है. उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया था.

By Prashant Tiwari | April 1, 2025 6:32 PM
an image

बिहार की तेज तर्रार आईपीएस अफसर और दरभंगा ग्रामीण की पुलिस अधीक्षक रही काम्या मिश्रा का इस्तीफा मोदी सरकार ने मंगलवार शाम को स्वीकार्य कर लिया. काम्या ने निजी कारणों का हवाला देते हुए 5 अगस्त 2024 को अपना इस्तीफा पुलिस मुख्यालय को भेज था. जिसे अब केंद्र सरकार की तरफ से हरी झंडी मिल गई है.

जीतन सहनी हत्याकांड में थी मुख्य जांच अधिकारी

बिहार पुलिस की लेडी सिंघम के नाम से मशहूर काम्या मिश्रा ने इस्तीफा देने से कुछ महीने पहले ही दरभंगा में ग्रामीण एसपी के रूप जॉइन किया था और उन्होंने कई गम्भीर मामलों का खुलासा भी किया था. विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या में विशेष जांच अधिकारी थीं. वे इस हत्याकांड की जांच के लिए गठित विशेष टीम का नेतृत्व कर रही थीं और उन्होंने बहुत जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया था.

कौन हैं काम्या मिश्रा

ओडिशा की रहने वाली काम्या मिश्रा बचपन से ही तेज तर्रार थी. उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा पास कर ली थी. 2019 में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में 172वीं रैंक हासिल की और 22 साल की उम्र में आईपीएस बन गईं. उनकी शुरुआती पोस्टिंग हिमाचल कैडर में थी, लेकिन बाद में उन्होंने खुद को बिहार कैडर में ट्रांसफर करवा लिया. काम्या बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल थीं. उन्हें 12वीं बोर्ड परीक्षा में भी 98 प्रतिशत अंक मिले थे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

काम्या के पति भी हैं पुलिस अधिकारी

काम्या मिश्रा के पति अवधेश सरोज भी आईपीएस अधिकारी हैं. अवधेश सरोज बिहार कैडर के 2019 बैच के पुलिस अधिकारी हैं. उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से बी टेक की डिग्री प्राप्त की है. काम्या मिश्रा और अवधेश सरोज की शादी वर्ष 2021 में हुई है.

इसे भी पढ़े : संसद में वक्फ बिल पेश होने से पहले अमित शाह से मिले संजय झा और ललन सिंह, JDU ने साफ किया अपना रूख

इसे भी पढ़ें : पति के सामने मौत के आगोश में समा रही थी पत्नी, बचाने की कोशिश में दोनों की गई जान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version