Manmohan Singh का अपमान कर रही मोदी सरकार, राहुल गांधी के समर्थन में उतरे तारीक अनवर

पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का निगमबोध घाट पर शनिवार को अंतिम संस्कार हुआ. कांग्रेस के साथ लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने इसे पूर्व प्रधानमंत्री का अपमान बताया है. राहुल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि भारत माता के महान सपूत और सिख समुदाय के पहले प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन […]

By Prashant Tiwari | December 28, 2024 9:28 PM
an image

पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का निगमबोध घाट पर शनिवार को अंतिम संस्कार हुआ. कांग्रेस के साथ लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने इसे पूर्व प्रधानमंत्री का अपमान बताया है. राहुल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि भारत माता के महान सपूत और सिख समुदाय के पहले प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी का अंतिम संस्कार आज निगमबोध घाट पर करवाकर वर्तमान सरकार द्वारा उनका अपमान किया गया है. इस पूरे मामले पर अब उन्हें बिहार के कटिहार से लोकसभा के कांग्रेस सांसद तारिक अनवर का समर्थन मिला है. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सही बोल रहे हैं.

भारत के ग्रोथ का क्रेडिट मनमोहन सिंह को जाता है: तारिक अनवर 

भाजपा द्वारा कांग्रेस पर राजनीति करने के आरोप पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि पूर्व पीएम का बहुत योगदान है. वह सिख समुदाय से आते हैं, यह भी देखने की जरूरत है. कांग्रेस पार्टी ने पहला सिख प्रधानमंत्री देश को दिया था. पूर्व पीएम ने देश को आर्थिक संकट से बाहर निकाला. भारत तेजी से प्रगति के पथ पर है और इसका क्रेडिट किसी को जाना चाहिए तो वह पूर्व पीएम मनमोहन स‍िंंह को जाना चाहिए.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बिना किसी आधार के वादों की घोषणा कर देना ठीक बात नहीं 

दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ को लेकर एलजी ने मुख्य सचिव को चुनाव आयोग के संज्ञान में लाने का निर्देश दिए हैं, साथ ही कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित के आरोपों की जांच करने के निर्देश भी दिए हैं. जब इस पर कांग्रेस सांसद की प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि अच्छी बात है. चुनाव में बिना किसी आधार के वादों की घोषणा कर देना ठीक बात नहीं है. अगर दिल्ली सरकार महिलाओं को यह सम्मान राशि देना चाहती थी, तो पहले इस योजना की अन्य प्रक्रियाओं को पूरा करना चाहिए था.

इसे भी पढ़ें: पिछली बार हम लोग सरकार बना ही लिए थे, लेकिन 5 सीटों पर…, RJD नेता तेजस्वी यादव का बड़ा दावा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version