Bihar Monsoon Update: बिहार में इन दिनों प्रचंड गर्मी और चिलचिलाती धूप ने लोगों को घरों में कैद होने पर मजबूर कर दिया है. सुबह के 10 बजने के बाद से ही पारा कई शहरों में 38 डिग्री के पार चला जा रहा है. जिसने आम जनजीवन को पूरी तरह से बेहाल कर दिया है. लोग किसी बेहद जरूरी काम से ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. पिछले चार दिनों से सुबह 8 बजे के बाद से ही धूप की तपीश तेज हो जाती है. दोपहर होते-होते सड़कें वीरान हो जाती हैं, और बाजारों में सन्नाटा पसर जाता है. इस बीच पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार को मानसून को लेकर नया अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि मानसून के एंट्री के समय लोगों को क्या करना चाहिए और क्या नहीं.
17 से 18 जून को दस्तक देगा मानसून
भारत मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेश में बताया गया है कि नवीनतम संख्यात्मक मॉडल विश्लेषण के अनुसार, अगले 4 से 5 दिनों में बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून के दस्तक देने की संभावना है. मानसून के आगमन के दौरान बिहार के कई जिलों में जोरदार बारिश होगी. इसके साथ ही कई जगहों पर ठनका गिरेगा और कई जिलों के लोगों को तेज आंधी-तूफान का सामना करना पड़ेगा. इसके साथ ही 15-16 जून से उत्तर बिहार में वर्षा की गतिविधियों की शुरुआत के साथ, 17 से 20 जून 2025 तक राज्य के अधिकांश स्थानों में वर्षा, मेघगर्जन और वज्रपात की प्रबल संभावना है.
भयंकर गर्मी के चपेट में है उत्तर बिहार
बता दें कि मुजफ्फरपुर सहित पूरे उत्तर बिहार में बीते चार दिनों से सूरज का ”अग्नि” रूप देखने को मिल रहा है. दिन का पारा लगातार 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास मंडरा रहा है, जिसने आम जनजीवन को पूरी तरह से बेहाल कर दिया है. प्रचंड गर्मी और चिलचिलाती धूप ने लोगों को घरों में कैद होने पर मजबूर कर दिया है. लोग किसी बेहद जरूरी काम से ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. पिछले चार दिनों से सुबह 8 बजे के बाद से ही धूप की तपीश तेज हो जाती है. दोपहर होते-होते सड़कें वीरान हो जाती हैं, और बाजारों में सन्नाटा पसर जाता है. अस्पतालों में भी गर्मी से संबंधित बीमारियों के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. लू, डिहाइड्रेशन और बुखार के मामले बढ़ गए हैं. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत बुधवार को अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मानसून के एंट्री के दौरान क्या करें और क्या न करें:
मानसून के एंट्री के दौरान लोगों को सतर्क रहने एवं सुरक्षा उपाय अपनाने की सलाह दी जाती है.
बिजली चमकने या गरज सुनाई देने पर खुले स्थानों, विशेषकर खेतों में कार्य कर रहे किसानों को पक्के भवनों में शरण लेनी चाहिए.
अलग-थलग पेड़ों के नीचे आश्रय न लें.
वज्रपात के समय बिजली/इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जैसे टेलीविजन, रेफ्रिजरेटर, एसी, कंप्यूटर आदि को मुख्य विद्युत स्रोत से अनप्लग कर दें.
इसे भी पढ़ें: बिहार में शिक्षा का मंदिर कलंकित, दो छात्राओं को लेकर टीचर फरार, 17 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली