सासाराम: प्रेमी संग फरार हुई दो बच्चियों की मां, महिला के आशिक ने किया फोन तो हुआ खुलासा
सासाराम : सासाराम के नवाडीह गांव की रहने वाली एक महिला अपनी दो बेटियों को लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई. इस बात का खुलासा तब हुआ जब महिला के प्रेमी ने महिला के पति को फोन करके बताया कि वह उसकी पत्नी को लेकर फरार हो गया है और उससे शादी करने जा रहा है.
By Prashant Tiwari | April 19, 2025 5:59 PM
सासाराम के नवाडीह गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां दो बेटियों की मां अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर फरार हो गई. महिला अपने साथ आठ और चार साल की दो मासूम बच्चियों के अलावा घर में रखे तीन लाख साठ हजार रुपये नकद और कीमती जेवरात भी लेकर चली गई. घटना का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित पति गुड्डू साह सुबह सोकर उठा और देखा कि मकान का मुख्य दरवाजा खुला हुआ है. कमरे का सामान बिखरा पड़ा था और पत्नी समेत दोनों बेटियां घर से गायब थीं.
महिला के प्रेमी ने पति को किया फोन
इसके बाद पति ने आसपास और रिश्तेदारों में खोजबीन की तो उसे कोई सुराग नहीं मिला. बाद में गुड्डू को मोबाइल पर प्यारेपुर गांव निवासी घनश्याम सिंह का फोन आया, जिसने बताया कि महिला अब उसके साथ है और वह उससे शादी करने जा रहा है. इसके बाद गुड्डू ने घटना की जानकारी सासाराम पुलिस को दी और थाने में घनश्याम सिंह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई.
नियमित रूप से गुड्डू की दुकान पर आता था प्रेमी
थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने जानकारी दी कि आरोपी घनश्याम सिंह नियमित रूप से गुड्डू साह की दुकान पर आया करता था. इसी दौरान उसका संबंध महिला से बन गया और योजना बनाकर वह महिला और दोनों बच्चियों को लेकर फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि महिला अपने साथ बड़ी मात्रा में नकदी और जेवर भी ले गई है.
अधिकारियों का कहना है कि बच्चियों की कम उम्र को देखते हुए पुलिस उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर है और प्राथमिकता के आधार पर जांच जारी है. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और महिला व बच्चियों की सुरक्षित बरामदगी सुनिश्चित की जाएगी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में चर्चा का माहौल गर्म है और स्थानीय लोग इस तरह की घटनाओं को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं.