मोतिहारी : जमीनी विवाद में भाई ने दवा व्यवसायी को मारी गोली, ईलाज के दौरान मौत, आरोपी फरार

तुरकौलियाथाना क्षेत्र के मंझार गांव में दावा व्यवसायी को गोली मार अपराधियों ने घायल कर दिया. गोली घायल के बाएं सीने में लगी है. गोली मार अपराधी भागने में सफल रहे. वही घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2021 2:12 PM
an image

मोतिहारी. तुरकौलियाथाना क्षेत्र के मंझार गांव में दावा व्यवसायी को गोली मार अपराधियों ने घायल कर दिया. गोली घायल के बाएं सीने में लगी है. गोली मार अपराधी भागने में सफल रहे. वही घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गयी.

मृतक मंझार गांव के भगवान सिंह का पुत्र विवेक कुमार है. घटना की सूचना मिलते ही तुरकौलिया पुलिस घटनास्थल पर पंहुची. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. वही अपराधियों के पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है.

बताया जाता है कि विवेक का घर के पीछे दो धुर जमीन कोलेकर अपने पट्टीदार बृजकिशोर सिंह से झगड़ा चल रहा था. बुधवार की सुबह दोनों पट्टीदारों में उसी जमीन पर झड़प हो गयी. जहां एक युवक ने विवेक को गोली मार दी.

गोली मार कर सभी भाग निकले. गोली मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उसमें गोलू कुमार नामक युवक विवेक को गोली मार कर फरार होता दिख रहा है. हत्यारा युवक विवेक का चचेरा भाई है.

प्रशिक्षु डीएसपी सुनिल कुमार सिंह, थानाध्यक्ष अभय कुमार अपराधी के घर पर छापेमारी की, लेकिन सभी घर छोड़ फरार है. साथ ही पुलिस पोस्टमार्टम कराने में जुटी है.

Posted by Ashish Jha

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version