Motiharti के मधुबन में मारे गये कुख्यात राजकुमार राय कोलकत्ता सहित मोतिहारी व मुजफ्फरपुर जिले का वांटेड था. उसपर लूट व आर्म्स एक्ट के नौ मामले दर्ज है, जिसमें कोलकत्ता के साथ मोतिहारी व मुजफ्फरपुर की पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. उसने कोलकत्ता के बेलघाट थाना क्षेत्र में 21 जनवरी 2022 को लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया था, जिसमें पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था. लेकिन वह चकमा दे कोलकत्ता पुलिस की अभिरक्षा से भाग निकला था.वहां से आकर उसने जुलाई महिने में चकिया गवंद्रा में ग्रामीण बैंक से एक लाख कैश लूट कर भाग निकला.
संबंधित खबर
और खबरें

