motihari: ननिहाल आई लड़की के साथ छेड़खानी, प्राथमिकी

अपने ननिहाल आई लड़की से छेड़खानी करने का मामला सामने आया है.

By RANJEET THAKUR | June 10, 2025 9:54 PM
feature

तुरकौलिया. अपने ननिहाल आई लड़की से छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. पीड़ित के विरोध करने पर मारपीटकर बेहोश कर दिया. बेहोशी की हालत में तुरकौलिया सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज हुआ. मामले में जख्मी युवती ने टिकैता के तीन और हरदिया के दो युवकों पर एफआईआर दर्ज कराई है. बताई है कि वह गर्मी के छुटी में अपने परिजनों के साथ नानी के घर आई थी. जब वह अपने नानी के घर से बथान पर जा रही थी तो सुनसान जगह पर पांच युवकों ने उसे घेर लिया. उसके साथ छेड़खानी करते हुए उसका हाथ पकड़ कर जबरदस्ती बाइक पर बैठाने लगे. जब उसने विरोध और शोर मचाई तो उसको मारने पीटने लगे. उसकी आवाज सुनकर भाई और बहन बचाने आये तो उनको भी पीटा गया. ग्रामीणों ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दिया. पुलिस के आने से पहले सभी भाग गए. अपर थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version