हरसिद्धि . थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर चार पूर्व वारंटी तथा तीन शराब कारोबारियों को शनिवार की रात्रि में छापेमारी कर गिरफ्तार किया. गिरफ्तार शराब कारोबारियों में मिश्रीलाल सहनी, सरोज सहनी व राकेश सहनी तीनों साकिन दामोंवृति तथा वारंटी में रमाकांत शाह, किशोर साह, भीम महतो व अमेरिका महतो सभी ग्राम दुदही निवासी बताए जाते हैं. सभी को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी दर्जनों केस का वांछित अभियुक्त हैं जो कई बार जेल जा चुके हैं. तीनों पर कई थाने में भी प्राथमिकी दर्ज है. वहीं रामगढ़वा की स्थानीय पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत थानाक्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर शराब का सेवन, शराब काण्ड व वारंटियों सहित छः लोगों को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजीव कुमार साह ने बताया कि एस ड्राइव के दौरान शराब पीने में तीन, शराब कांड में एक एवं वारंट के 2 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें