Motihari: रिश्वत मांगने के आरोप में गड़हिया थाने के दारोगा मुन्ना सस्पेंड
गड़हिया थाने के दारोगा को रिश्वत मांगना महंगा पड़ा. शिकायत के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने दारोगा मुन्ना सिंह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया.
By AMRESH KUMAR | May 22, 2025 3:51 PM
Motihari: माेतिहारी . गड़हिया थाने के दारोगा को रिश्वत मांगना महंगा पड़ा. शिकायत के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने दारोगा मुन्ना सिंह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया. बताया जाता है कि परवेज आलम से 41 ए का लाभ देने के लिए दारोगा ने पांच हजार रिश्वत मांगी थी. परवेज ने रिश्वत मांगने का ऑडियो क्लिप एसपी के व्हाट्सएप पर भेजा, जिसके बाद एसपी ने पकड़ीदयाल एएसपी को जांच का जिम्मा सौंपा. एएसपी ने जांच में आरोप सत्य पाया.अपनी रिपोर्ट एसपी को सौंपी, जिसके बाद एसपी ने दारोगा को निलम्बित कर दिया. एसपी ने कहा कि दारोगा मुन्ना पर विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है.
शराब तस्करों से साठगांठ के आरोप में बिजधरी के चौकीदार निलंबित, थानाध्यक्ष भी हुए सस्पेंड
मोतिहारी . बिजधरी के थानाध्यक्ष राजीव कुमार व चौकीदार रंजन यादव को निलम्बित कर दिया गया. चौकीदार पर शराब तस्करों के साठगांठ का आरोप लगा है, जबकि थानाध्यक्ष पर चौकीदार के प्रभाव में आकर झूठा केस करने पर चौकीदार पर नियंत्रण नहीं रखने के आरोप में सस्पेंड किया गया है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने शिकायत मिलने पर पकड़ीदयाल एएसपी सह चकिया के प्रभारी डीएसपी को जांच का जिम्मा सौंपा है. उन्होंने बताया कि आरोप काफी गंभीर है. शराब तस्करों के साठगांठ रखने वाले पुलिस कर्मियों को बख्शे नहीं जायेंगे. कहा कि थानाध्यक्ष राजीव को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
पिपराकोठी के थानाध्यक्ष निलंबित, चार थानों का कमान तेज तर्रार पुलिस को मिला
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .