विवाहिता की हत्या, आरोपी पति व ससुर गिरफ्तार

नवादा पंचायत के रूइहट्टा टोला में ससुरालियों ने गुरुवार की देर रात एक विवाहिता की हत्या कर दी.

By HIMANSHU KUMAR | March 16, 2025 4:46 PM
an image

गोविंदगंज. नवादा पंचायत के रूइहट्टा टोला में ससुरालियों ने गुरुवार की देर रात एक विवाहिता की हत्या कर दी, जिसकी सूचना पर गुरुवार की अहले सुबह पहुंची पुलिस ने हत्यारोपित पति जीउत मुखिया व ससुर को गिरफ्तार कर आवश्यक पूछताछ करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. घटना को लेकर कोटवा थाना क्षेत्र के जागीर कररिया गांव का मृतका का भाई गुड्डू कुमार ने ससुर, पति व देवर पर अपने बहन लालसा देवी (20) का गला दबाकर हत्या कर देने की प्राथमिकी दर्ज कराई है. बताया है कि बहन लालसा की शादी लगभग आठ वर्ष पूर्व रूईहट्टा गांव के जीउत मुखिया के साथ हुई थी.शादी के कुछ दिन बाद से ही आरोपी पति आए दिन बहन के साथ मारपीट कर प्रताड़ित करता था. विरोध करने पर हत्या कर देने की धमकी देता था,जहां गुरुवार की देर रात ससुरालियों ने एक साथ मिलकर विवाहिता का तकिया से गला दबाकर हत्या कर दिया. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्र ने इसकी पुष्टि करते हुए फरार आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version