Motihari: मोतिहारी. एक बात आज सच साबित हो रही है कि भगवान जब देते हैं तो छप्पड़ फाड़ के. इसका जीवंत उदाहरण ज़िले के कोटवा प्रखंड अंतर्गत मच्छरगांवा गांव के वार्ड संख्या 13 निवासी नीतीश कुमार है. जिन्होंने ड्रीम एलेवन फैंटेसी गेम में पांच करोड़ रुपये की इनामी राशि जीतकर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे गांव का मान बढ़ाया है. 26 वर्षीय नीतीश कुमार, जादू लाल प्रसाद के पुत्र हैं. उनके पिता एक साधारण किसान हैं, जो वर्षों से खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते आ रहे हैं. सीमित संसाधनों और साधारण जीवनशैली के बीच नीतीश ने कभी अपने सपनों को मरने नहीं दिया. –
पांच करोड़ जीतना सपने जैसा, कई सालों से ड्रीम इलेवन पर आजमा रहे थे अपनी किस्मत
नीतीश बताते हैं कि वह कई सालों से ड्रीम एलेवन पर अपनी किस्मत आजमा रहे थे. शुरुआत में मामूली रकम ही जीतते रहे, लेकिन इस बार मेहनत और रणनीति के साथ किस्मत ने भी साथ दिया. उन्होंने कहा 21 रुपये की रकम लगाकर क्रिकेट की समझ और खिलाड़ी चयन की सूझ-बूझ से ऐसी टीम बनाई, जिसने उन्हें करोड़पति बना दिया. इस रकम का इस्तेमाल सबसे पहले अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने में करेंगे. साथ ही, गांव में शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए भी योगदान देंगे.
खबर फैलते ही गांव में उत्सव का माहौल
खबर फैलते ही गांव में उत्सव का माहौल बन गया. ढोल-नगाड़े बजने लगे, मिठाइयां बांटी गई और आस-पास के गांवों से भी लोग नीतीश को बधाई देने पहुंचने लगे. स्थानीय युवाओं के लिए नीतीश अब प्रेरणा बन चुके हैं. एक युवा ग्रामीण ने कहा, हम तो सोच भी नहीं सकते थे कि हमारे गांव से कोई लड़का इस तरह रातों-रात पांच करोड़ जीत जाएगा.
क्या है ड्रीम 11 फैंटसी क्रिकेट
ड्रीम 11 फैंटसी क्रिकेट एक स्पोटर्स प्लेटफार्म है जिसकी शुरूआत देश में 2012 में क्रिकेट प्रशसंकों के लिए शुरू किया गया था. जहां किसी भी क्रिकेट मैच से पहले अपनी टीम बना जीत सकते है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है