जिला सेकेंड व थर्ड टॉपर बनी जमालपुर की मुस्कान और
रश्मि कुमारी
मैट्रिक परीक्षा में लड़कियों का रहा दबदबा
मुंगेर/असरगंज/जमालपुर. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शनिवार को मैट्रिक 2025 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस वर्ष असरगंज के रामानंद एवं परसिराम प्लस टू उच्च विद्यालय जलालाबाद के छात्र प्रियांशु राज ने मैट्रिक परीक्षा में 488 अंक लाकर जहां पूरे राज्य में टॉप-10 की सूची में छठा स्थान हासिल किया है. वहीं जिला टॉपर बने हैं. जबकि जिला में दूसरी टॉपर जमालपुर की मुस्कान कुमारी ने 480 अंक तथा तीसरी टॉपर जमालपुर के गढ़ी रामपुर की रश्मि कुमारी ने 477 अंक हासिल किया है. इस साल जिले में मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट में लड़कियों का दबदबा रहा.
आइएएस बनना चाहता है स्टेट टॉप-6 प्रियांशु
पढ़ाई के दौरान मुस्कान को मिला परिवार का सपोर्ट
आइएएस अधिकारी बनना चाहती है रश्मि
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है