सासाराम. अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर में आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गयी. इसको लेकर अयोध्या के साथ साथ बिहार में भी उत्सव का माहौल है. इस खास पल को और भी खास बनाने के लिए हर कोई अपने-अपने तरीके से इस उत्सव में अपनी भागीदारी सुनिश्तित कर रहा है. रोहतास के सासाराम में भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर उत्सव का माहौल है. सभी धर्म और समुदाय के लोग अपने अपने तरीके से इस खास दिन को खास बनाने में लगे हुए हैं. शहर के अल्पसंख्यक समुदाय में भी इसको लेकर खास उत्साह देखा जा रहा है. राम लल्ला के गृह प्रवेश पर आज शहर के एंबुलेंस चालकों ने सेवा को फ्री कर दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें