मुजफ्फरपुर में जाति जनगणना में पूछे जायेंगे 26 सवाल, गणना ऐप में होगा अपलोड, जानें पूरा डिटेल

मुजफ्फपुर में 7 जनवरी से जाति आधारित जनगणना शुरू होगी, जो 31 जनवरी तक चलेगी. पहले चरण में मकान की गिनती और संक्षिप्त मकान की सूची का निर्माण कार्य किया जायेगा. जनगणना की तैयारी को लेकर 11 एजेंडा तय किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2022 2:44 AM
an image

मुजफ्फपुर में 7 जनवरी से जाति आधारित जनगणना शुरू होगी, जो 31 जनवरी तक चलेगी. पहले चरण में मकान की गिनती और संक्षिप्त मकान की सूची का निर्माण कार्य किया जायेगा. जनगणना की तैयारी को लेकर 11 एजेंडा तय किया गया है. डीएम सह प्रधान गणना अधिकारी प्रणव कुमार ने इस संबंध में पत्र जारी किया है. इसमें प्रगणक और पर्यवेक्षक की नियुक्ति पत्र का वितरण और उपगणना ब्लॉक का आवंटन, चार्ज रजिस्टर की तैयारी, जिला स्तर पर सभी चार्ज पदाधिकारी व सहायक चार्ज पदाधिकारी को ट्रेनिंग, किट आइटम की क्रय की स्थिति मुख्य है.

कर्मियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

जनगणना के लिए लोगों से जो डाटा लिया जायेगा, उसे गणना ऐप में अपलोड किया जायेगा. इसके लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. विभागीय जानकारों के अनुसार 7 जनवरी से शुरू हो रही जातीय जनगणना में लोगों से 26 प्रकार के सवाल किये जायेंगे. प्रगणक ही लोगों के घर तक पहुंच कर काउंटिंग करेंगे. इस काम में शिक्षक, विकास मित्र, किसान सलाहकार आदि की भी तैनाती होगी. विशेषज्ञों के मुताबिक, जाति गणना कराने से राज्य की विभिन्न जातियों की स्थिति का सटीक आंकड़ा उपलब्ध हो सकेगा. विभिन्न जातियों के समुचित विकास के लिए योजना तैयार कर उसके क्रियान्वयन में सुविधा मिल सकेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version