Muzaffarpur News: अयोध्या से निकली राम जी की बारात पहुंची सिवाईपट्टी, लोगों ने बारातियों को कराया नाश्ता

Muzaffarpur News: अयोध्या से जनकपुर के लिए निकली राम जी की बारात मुजफ्फरपुर के सिवाइपट्टी पहुंची, जहां लोगों ने बारात यात्रा का भव्य स्वागत किया. महिलायों ने बारातियों पर पुष्पवर्षा की.

By Aniket Kumar | December 1, 2024 1:42 PM
an image

Muzaffarpur News: अयोध्या से जनकपुर (नेपाल) के लिए चली श्री राम सीता विवाह महोत्सव बारात यात्रा का मुजफ्फरपुर के सिवाइपट्टी बाजार पर भव्य स्वागत किया गया. बारात पहुंचते ही लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. महिलाओं ने बारात यात्रा पर पुष्प वर्षा की. वहीं लोगों ने जय श्री राम के जयकारे लगाये लोगों ने बारात में शामिल करीब 250 लोगों को नाश्ता कराया. इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया. एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर जश्न मनाया गया. छह दिसम्बर को होने वाले विवाह पंचमी महोत्सव को लेकर जनकपुर जाने के क्रम में बरात सिवाइपट्टी पहुंची थी. इस दौरान राम विवाह के पारंपरिक गीत भी प्रस्तुत किये गये. चार दिसम्बर को दशरथ मंदिर में समधी मिलन होगा. छह दिसम्बर को जनकपुर में भव्य विवाहोत्सव होगा.

विवाह पंचमी के दिन शादी की वर्षगांठ

बता दें, इस आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है. इस साल विवाह पंचमी 6 दिसंबर को मनाई जाएगी. ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान राम और माता सीता की शादी हुई थी. इसलिए हिंदुओं के लिए यह दिन बहुत ही महत्व रखता है. विवाह पंचमी के दिन को शादी की वर्षगांठ के तौर मनाया जाता है. 

ALSO READ: Muzaffarpur News: जिले में HIV के 5600 मरीज, SKMCH के एआरटी सेंटर से ले रहे दवा

बारात में 250 लोग शामिल

हर साल इस दिन भगवान राम और माता सीता की शादी कराई जाती है. इस बार एक बार फिर अयोध्या से नेपाल के जनकपुर के लिए निकल गई है. भगवान राम की बारात ढोल-नगाड़े और बैंड-बाजों के साथ निकली गई है. इस दौरान बराती काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. इस बारात में चार रथ और करीब से ज्यादा 20 से गाड़ियां शामिल हैं. बारात में 250 से अधिक लोग शामिल हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version