मुजफ्फरपुर में हाईवा ने 3 साल के बच्चे को रौंदा, फूटा लोगों का गुस्सा, पुलिस की गाड़ी में लगाई आग

मुजफ्फरपुर में हाइवा की चपेट में आने से 3 साल के बच्चे की मौत हो गई. हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने अजीजपुर नाका पर पुलिस की बोलेरो में आग लगा दी.

By Anand Shekhar | February 15, 2024 11:49 AM
an image

मुजफ्फरपुर के अजीजपुर में हाइवा की चपेट में आने से 3 साल के बच्चे की मासूम की दर्दनाक मौत हो गयी. जिसके बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फुट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया. जानकारी प्राप्त होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन भीड़ इतने गुस्से में थी कि उसने पुलिस की गाड़ी को ही आग के हवाले कर दिया. गाड़ी में बैठे पुलिसकर्मी समय रहते गाड़ी से बाहर निकल गए थे. इसके बाद पुलिस ने फायर बिग्रेड को मौके पर बुलाया जिसके बाद आग पर काबू पाया गया.

बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर-सरैया इलाके में अजीजपुर मोड़ के पास कुछ लोग सड़क किनारे से जलावन इकट्ठा कर रहे थे. उनके साथ तीन साल का बच्चा भी था. इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक तेज रफ्तार वाहन ने मासूम बच्चे को कुचल दिया. जिससे मासूम बच्चे की मौत हो गई. वहीं, हाईवा चालक मौके से फरार हो गया.

ग्रामीणों ने आगे के हवाले की पुलिस की गाड़ी

हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. सभी ने शव को सड़क पर रखकर हंगामा करना शुरू कर दिया. पुलिस को सूचना मिली तो वह भी मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया. लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की बात मानने के बजाय उनकी पुलिस की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. इसके बाद फायर ब्रिगेड और अन्य थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले पर काबू पाने की कोशिश कर रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version