मुशहरी में अगलगी, 10 घर जलने से बेघर हुए लोग

मुशहरी में अगलगी, 10 घर जलने से बेघर हुए लोग

By ABHAY KUMAR | March 18, 2025 10:38 PM
an image

मुशहरी़ प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को 10 घरों में आग लग गयी़ वहीं एक भूसा घर में आग लगने से अफरातफरी मच गयी़ इसमें लाखों की संपत्ति जलने का दावा किया गया है़ थाना क्षेत्र के छपरा मेघ गांव में मंगलवार की सुबह भूसा घर में आग लगने से लगभग 60 हजार रुपये के घर सहित मवेशी का भूसा राख हो गया. ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया गया. पीड़ित छपरा मेघ निवासी रंजीत कुमार ने थाना को दिये आवेदन में कहा है कि अज्ञात कारणों से लगी आग में भूसा घर में रखे गेहूं और मक्का भूसा जल गया है. इधर, सीओ महेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि मुजफ्फरपुर शहरी वार्ड-10 में रेलवे गुमटी संख्या 5 के निकट मंगलवार की सुबह आग लग गयी, जिसमें 10 घर जल गये. चूल्हे से निकली चिंगारी से लगी आग में मझौलिया रोड निवासी मो मुन्ना, शांति देवी, राजू महतो, मो कैसर, मो इम्तेयाज, उपेंद्र राय, ललन राय, निक्की सहनी, बिट्टू सहनी और छोटू सहनी के घर जल गये. इसमें सात बकरियों और कुछ मुर्गे-मुर्गियों के जलने की सूचना है. लगभग पांच लाख रुपये की क्षति का अनुमान लगाया गया है. स्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू पाया गया. सीओ ने बताया कि सभी पीड़ित परिवारों को आपदा राहत की राशि का चेक देने के लिये राजस्व कर्मचारी के माध्यम से कार्रवाई की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version