Muzaffarpur News: 10 लाख की रंगदारी नहीं दी तो टाइल्स व्यापारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाकें में मचा हड़कंप

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में 10 लाख की रंगदारी को लेकर सनसनीखेज वारदात सामने आई है. बदमाशों ने टाइल्स व्यापारी मो. जाकिर हुसैन को गोली मार दी. घायल ने आरोप लगाया कि रंगदारी नहीं देने पर उसे फायरिंग कर जख्मी किया गया. पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है.

By Anshuman Parashar | April 2, 2025 9:40 PM
feature

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाना क्षेत्र के मदहिया चौर में बुधवार दोपहर अपराधियों ने टाइल्स व्यापारी मो. जाकिर हुसैन (30) को गोली मार दी. घटना के बाद जख्मी हालत में उसके दोस्तों ने उसे इलाज के लिए SKMCH में भर्ती कराया.

10 लाख की रंगदारी का आरोप

जाकिर हुसैन ने आरोप लगाया है कि उससे 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी जा रही थी. जब उसने पैसे देने से इनकार किया तो आरोपियों ने उसे फार्म पर बुलाकर गोली मार दी. जाकिर के अनुसार, आरोपियों ने चार राउंड फायरिंग की, जिसमें एक गोली उसके पैर में लगी.

पुलिस को संदेह, जांच जारी

घटना की सूचना मिलते ही मीनापुर थानेदार संतोष कुमार रजक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है. पुलिस को शुरुआती जांच में रंगदारी का मामला संदिग्ध लग रहा है और अन्य पहलुओं पर जांच जारी है.

आरोपियों का पलटवार

इस बीच, जिन लोगों पर जाकिर ने आरोप लगाए हैं उन्होंने भी एक नया दावा किया है. उनका कहना है कि थार गाड़ी से पांच लोग आए थे, जिनमें जाकिर भी शामिल था, और वे ही फायरिंग करने पहुंचे थे. अब पुलिस जांच कर रही है कि असल मामला क्या है और दोनों पक्षों के बीच क्या संबंध रहे हैं.

पुराने विवाद की कड़ी जुड़ रही?

पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि जाकिर हुसैन पहले ईंट भट्ठा लीज पर चला रहा था, जहां से शराब बरामद हुई थी और इस मामले में मीनापुर थाना में केस दर्ज है. अब पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है कि क्या गोलीबारी किसी पुराने विवाद से जुड़ी है.

ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर नगर निगम में GST के नाम पर लाखों का घोटाला, महापौर के एक्शन से मचा हड़कंप

SP का बयान

ग्रामीण SP विद्या सागर ने बताया कि दोनों पक्षों के बयानों में विरोधाभास है. पुलिस हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version