10 पीएचसी प्रभारियों ने यूआइडी कार्ड बनाने से किया इंकार

10 पीएचसी प्रभारियों ने यूआइडी कार्ड बनाने से किया इंकार

By Kumar Dipu | March 31, 2025 9:23 PM
an image

मुजफ्फरपुर. जिले के पीएचसी प्रभारियों ने दिव्यांगों के लिए यूनिक डिसएबिलिटी आइडी कार्ड बनाने से इंकार कर दिया है. इस वजह से यह योजना दस प्रखंडों में विफल हो गयी है. मुख्यालय की ओर से भेजे गये पत्र के जवाब में 10 पीएचसी प्रभारी ने कहा है कि उनके यहां चिकित्सक ही नहीं हैं. इस कारण यूआइडी कार्ड नहीं बनाया जा सकता है. यहां बता दें कि हर पीएचसी में दिव्यांगों के लिये यूआइडी कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू की जानी है. इसमें विभाग को जरूरी उपकरण ही दिए गए हैं. इसके चलते यह योजना पूरी तरह से लागू नहीं हो पा रही है. कार्ड बनवाने के लिए सदर अस्पताल पहुंचने वाले सैकड़ों दिव्यांग को आना पड़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बताते हैं कि इसके लिए हर पीएचसी में कंप्यूटर, स्कैनर, प्रिंटर और बायोमिट्रिक मशीन और स्टाफ भी दिया गया हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग अपने स्तर से दिव्यांगों के यूडी आई कार्ड बनवाने का प्रयास कर रहा है. वहीं, सूत्रों की मानें तो अस्पताल में दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए बैठने वाले पैनल के पास 40 से 50 दिव्यांग कार्ड बनवाने के लिए आते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version