एनएच 27 पर गायघाट चौक पर कार्रवाई, दो धंधेबाज गिरफ्तार गायघाट़ थाना क्षेत्र के गायघाट चौक के समीप एनएच-27 पर पुलिस ने सोयाबीन लदे पिकअप से 119 कार्टन विदेशी शराब बरामद की. वहीं दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के झंगहा थाना क्षेत्र के तेंदुआ खुर्द गांव निवासी अंगद यादव और पूर्वी चंपारण जिले के चकिया गांव के कुंदन साह है. थानाध्यक्ष उमाकांत सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि मुजफ्फरपुर से दरभंगा की ओर यूपी नंबर का एक पिअकप विदेशी शराब की खेप लेकर जा रहा है. इसके बाद गायघाट चौक पर जांच के दौरान शराब लदे पिकअप समेत दो धंधेबाजों को पकड़ लिया गया. विदेशी शराब की खेप गोरखपुर से दरभंगा लायी जा रही थी. मामले में चार धंधेबाजाें के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें