बिहार में नहीं थम रहा अवैध शराब कारोबार का सिलसिला, पंचायत ऑफिस से बरामद हुई विदेशी शराब की 100 से ज्यादा बोतलें 

Muzaffarpur News: शराब के अवैध व्यापार में मद्य, निषेध एवं उत्पाद शुल्क विभाग ने मुखिया के पति को गिरफ्तार किया है.

By Prashant Tiwari | September 18, 2024 5:03 PM
an image

बिहार में शराब पीना और इसका व्यापार करना दोनों ही गैरकानूनी है. नीतीश कुमार की सरकार ने सूबे में अप्रैल 2016 से ही शराबबंदी कानून लागू कर रखा है. लेकिन सूबे के लोगों में इसका कोई खौफ नहीं दिखाई दे रहा है. शराबबंदी वाले इस राज्य में सरकारी दफ्तर से ही दारू की खेप बरामद हुई है. राज्य सरकार के मद्य निषेध एवं उत्पाद शुल्क विभाग के अधिकारियों ने मुजफ्फरपुर जिले के पारू इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर विदेशी शराब की 135 बोतलें बरामद की. इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि शराब के अवैध कारोबार में महिला मुखिया का पति भी गिरफ्तार किया गया है. 

कार्टूनों को बोरियों में बंद करके रखी गई थी बोतलें

मुजफ्फरपुर के मद्य, निषेध एवं उत्पाद शुल्क विभाग के निरीक्षक शिवेंद्र कुमार ने  बुधवार को इस बरमादगी की जानकारी दी. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि उन्हें मंगलवार को गुप्त सूचना मिली कि जिले के पारू क्षेत्र के फंदा गांव में एक सरकारी भवन के परिसर में विदेशी शराब की बोतलें कार्टूनों को बोरियों में बंद करके परिसर के एक कोने में रखी हुई है. जिसके बाद हमारी टीम ने वहां छापेमारी करके शराब को बरामद किया है. 

अवैध शराब के कारोबार में मुखिया पति गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि यह परिसर पंचायत विभाग से संबंधित गतिविधियों के लिए था और महिला मुखिया भवन की प्रभारी हैं. बाद में, जांच के दौरान मुखिया के पति और गांव के छह अन्य लोगों को राज्य निषेध अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज करने के बाद गिरफ्तार किया गया हैं. मामले की जांच जारी है। बता दें कि शराबबंदी वाले बिहार में दारू का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है.

ये भी पढ़ें: Bihar Land Survey: काम करने के बदले 20 और 40 रुपये घूस ले रहा था चकबंदी कार्यालय का कर्मचारी, वीडियो हुआ वायरल

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version