औराई. एटीएम फ्रॉड गिरोह अब गांवों में भी सक्रिय हो गया है़ इसी बीच बैगना गांव निवासी संतोष ठाकुर का एटीएम कार्ड बदलकर 14 हजार रुपये गिरोह द्वारा निकासी कर ली गयी़ बताया गया कि शनिवार को पीड़ित ने रामपुर चौक स्थित एसबीआइ की एटीएम से पैसा निकासी करने गया़ उस वक्त पीछे से गिरोह का सदस्य भी घुस गया. पीड़ित को एटीएम से पैसा निकालने में परेशानी हो रही थी तो पीछे से फ्रॉड गिरोह के सदस्य ने कहा कि एटीएम लाइए, हम पैसा निकाल देते हैं. उक्त व्यक्ति ने पीड़ित से पिन नंबर भी पूछ लिया़ इसी दौरान चकमा देकर दूसरा एटीएम कार्ड देकर बताया कि एटीएम में पैसा नहीं है. पीड़ित के जाने के बाद गिराेह के सदस्य ने उसके एटीएम कार्ड का पिन डालकर खाते से 14 हजार रुपये की निकासी कर ली़ पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर राशि रिकवरी की गुहार लगायी है.
संबंधित खबर
और खबरें