मुजफ्फरपुर. जिला अभियाेजन कार्यालय में गुरुवार काे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. सदर अस्पताल की ब्लड बैंक के डाॅक्टर व पारा मेडिकल कर्मियाें के देखरेख में 15 अभियाेजन अधिकारियाें ने रक्तदान किया. शिविर का उद्घाटन जिला अभियाेजन अधिकारी डाॅ आलाेक कुमार हिमांशु ने किया. कहा कि रक्तदान जीवनदान है. यह जख्मी व बीमार लाेगाें काे नया जीवन देती है. नियमित रूप से रक्तदान करने से आपके स्वास्थ्य बेहतर हो सकता है. उन्होंने भी रक्तदान किया. शिविर में अभियाेजन अधिकारी अनीष कुमार, अंजलि सिन्हा, श्वेतांक श्रीवास्तव, पवन कुमार शुभम, प्रकाश कुमार रंजन, राजीव कुमार, अमित कुमार, प्रदीप कुमार, संदीप कुमार, रुपेश कुमार कुशवाहा, रंजीत कुमार, मनाेज कुमार राय व रितू कुमारी ने रक्तदान किया.
संबंधित खबर
और खबरें