प्रतिनिधि, सकरा थाना क्षेत्र के सुजावलपुर चौक स्थित एक मिठाई दुकान के निकट पियर थाना क्षेत्र के मतलूपुर निवासी प्रमोद कुमार की बाइक की डिक्की में रखे 2.50 लाख रुपये बदमाशों ने उड़ा लिया. घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है़ पीड़ित प्रमोद ने सकरा थाने में अज्ञात अपराधी पर पर केस दर्ज कराया है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह पत्नी अमृति देवी के साथ बाइक से एसबीआई की सकरा शाखा में आकर 2.50 लाख रुपये की निकासी की. उसके बाद रुपये को पॉलीथिन में लपेट कर बाइक की डिक्की में रख लिया और अपने रिश्तेदार के पास सिराजाबाद गांव जा रहा था. इसी दौरान सुजावलपुर चौक पर एक मिठाई दुकान के पास बाइक रोक कर पास की दुकान में कुरकुरे खरीदने गया. इसी बीच अज्ञात चोरों ने डिक्की में रखे रुपये निकाल कर फरार हो गये. पीड़ित ने बैंक परिसर में पीछा करने का आरोप एक युवक पर लगा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें