मुजफ्फरपुर. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जिले के 11 केंद्रों पर चल रही मैट्रिक और इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा में शनिवार को कुल 205 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. दो पालियों में आयोजित परीक्षा में इंटर में 47 और मैट्रिक में 158 विद्यार्थियों ने परीक्षा नहीं दी. विभिन्न केंद्रों से परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि मुख्य परीक्षा की तुलना में आसान प्रश्न पूछे गए थे. इंटर में पहली पाली में विज्ञान संकाय के लिए भौतिकी, वाणिज्य संकाय के लिए एंटरप्रेन्योरशिप और कला संकाय के लिए मनोविज्ञान की परीक्षा ली गई. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि परीक्षा कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण रही.
संबंधित खबर
और खबरें