वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर में भीषण गर्मी के बीच सोमवार को अचानक पुरवा हवा चलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली. दोपहर के समय हवा की रफ्तार 23 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई, जिससे तपिश में कुछ कमी महसूस हुई. पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला-बदला सा है. कभी धूप तो कभी बादल, दिन भर आसमान में लुकाछिपी का खेल जारी है, जिससे मौसम में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. सुबह की शुरुआत खिली धूप के साथ होती है, लेकिन दोपहर होते-होते आसमान में बादलों का डेरा जम जाता है. हालांकि, इन बादलों से अभी तक कोई खास बारिश देखने को नहीं मिली है, फिर भी ये सूरज की तेज किरणों से कुछ देर के लिए राहत जरूर देते हैं. शाम होते-होते एक बार फिर आसमान साफ होने लगता है. आने वाले कुछ दिनों तक इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान है, जिसमें दिन के तापमान में हल्की गिरावट या बढ़ोतरी देखी जा सकती है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 3.8 डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
संबंधित खबर
और खबरें