वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर मधुबनी जिले में मुख्य समारोह आयोजित है, जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबाेधन करेंगे. इस कार्यक्रम में उत्तर बिहार के 10 जिलों त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के 25 हजार प्रतिभागी भाग लेंगे. सभी को 24 अप्रैल को सुबह सात बजे तक मधुबनी पहुंचना है. ग्राम पंचायत के जन प्रतिनिधियों को अपने साथ आधार कार्ड लाना आवश्यक है. इसमें चयनित जन प्रतिनिधि के अलावा कोई भी उनके परिवार या कोई अन्य सदस्य नहीं ले जा सकते हैं. जिलावार वाहनों की व्यवस्था की गयी है. प्रत्येक वाहन में समन्वय के लिए एक पंचायत सचिव और एक कार्यपालक सहायक को नामित किया जायेगा. प्रखंड के पंचायत राज पदाधिकारी लॉजिस्टिक मैनेजर के रूप में कार्य करेंगे. मुजफ्फरपुर से 102 वाहनों में 4080 प्रतिभागी कार्यक्रम के लिए रवाना होंगे. इसके अलावा जीविका दीदी का अलग जत्था भी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचेंगे. इन सभी को भेजने को लेकर जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. वहीं प्रतिभागियों को ले जाने को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी को गाड़ियों की व्यवस्था करने के निर्देश दिया गया है. ताकि ससमय सभी कार्यक्रम स्थल तक पहुंच सके. वाहनों की व्यवस्था को लेकर डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव ने एडीटीओ, एमवीआइ, इंफोर्समेंट को निर्देश जारी किया है. कितने प्रतिभागी जायेंगे – अररिया से 760 प्रतिभागी – दरभंगा से 6120 प्रतिभागी – मधेपुरा से 1360 प्रतिभागी – मुजफ्फरपुर से 4080 प्रतिभागी – सहरसा से 2040 प्रतिभागी – समस्तीपुर से 1360 प्रतिभागी – सीतामढ़ी से 680 प्रतिभागी – सुपौल से 2520 प्रतिभागी – पूर्वी चंपारण से 1080 प्रतिभागी – मधुनबी से 5000 प्रतिभागी
संबंधित खबर
और खबरें