स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की राशि नहीं लौटाने वाले 2850 विद्यार्थी डिफॉल्टर घोषित

2850 students who did not return

By ANKIT | June 16, 2025 9:17 PM
an image

:: 30 जून तक शपथ पत्र नहीं देने पर होगा सर्टिफिकेट केस

:: शपथ पत्र में छात्रों को बताया होगा कि उनके पास नहीं है रोजगार

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत शिक्षा ऋण लेकर राशि नहीं लौटाने वाले जिले के 2850 छात्र-छात्राओं को डिफाल्टर घोषित कर दिया गया है. डीआरसीसी के प्रबंधक मनोज कुमार प्रधान ने बताया कि वैसे लाभुक जो वर्तमान में नियोजित नहीं हैं या स्वरोजगार या अन्य साधनों से आय नहीं है. ऐसे अभ्यर्थियों से वसूली को अगले छह महीने तक निलंबित रखने के लिए 30 जून तक शपथपत्र देना होगा. इसमें उन्हें यह बताना होगा कि वे बेरोजगार हैं. सहायक प्रबंधक अल्का झा ने बताया कि शपथपत्र या भुगतान नहीं करने वाले 2850 अभ्यर्थियों की सूची तैयार की गयी है. उन्हें डाक के माध्यम से नोटिस भेज दिया गया है. 30 जून तक शपथ पत्र नहीं देने पर उनके खिलाफ सर्टिफिकेट केस दर्ज किया जाएगा. अबतक जिले के 762 छात्र-छात्राओं के खिलाफ सर्टिफिकेट केस दर्ज हो चुका है.

इस प्रकार तैयार करना है शपथ पत्र

शपथ पत्र को पोर्टल से अपने इमेल आइडी की मदद से जेनरेट करना है. इसपर 15 से 30 जून के बीच की तिथि अंकित होनी चाहिए. इस शपथ पत्र को 100 रुपये के नन ज्युडिशियल स्टांप पेपर पर प्रिंट करने के बाद नोटरी से सत्यापित करवाना है. इसकी प्रति पोर्टल पर अपलोड करना है. इसके साथ ही मूल प्रति डीआरसीसी परिसर स्थित बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम के कार्यालय में जमा करना है. पोर्टल पर अपलोड व मूल प्रति जमा नहीं करने पर शपथ पत्र मान्य नहीं होगा. ऐसे में 30 जून के बाद कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version