47,620 वाद लंबित, 54 नीलामपत्र पदाधिकारियों ने नहीं किया एक भी वाद का निष्पादन
जिले में नीलामवाद के निष्पादन और वसूली में अपेक्षित प्रगति नहीं हो रही है. जिला से लेकर मुख्यालय स्तर तक लगातार मॉनिटरिंग के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है. 97 नीलामपत्र पदाधिकारियों की नियुक्ति के बाद भी जून माह में मात्र 273 वादों का निष्पादन हुआ और केवल ₹3.69 करोड़ की वसूली हो सकी. इस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी जताई है. जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में नीलामवाद के मामलों में ₹500 करोड़ की वसूली का लक्ष्य है. लेकिन वर्तमान वसूली एक प्रतिशत से भी कम है. कई नीलामपत्र पदाधिकारियों. जिनमें उप विकास आयुक्त (डीडीसी) भी शामिल हैं. ने जून में एक भी वाद का निष्पादन नहीं किया. डीएम ने इस लापरवाही पर सख्त निर्देश जारी किए हैं. सभी पदाधिकारियों को सप्ताह में कम से कम चार दिन सुनवाई करने और इसकी रिपोर्ट राजस्व पर्षद के पोर्टल पर अपलोड करने को कहा गया है. वर्तमान में 2,000 से अधिक वादों की रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड नहीं की गई है.
मुख्य पदाधिकारियों के पास लंबित वाद और वसूली का लक्ष्य
नीलामपत्र पदाधिकारीलंबित वादवसूली का लक्ष्य (लाख रुपये में)
अपर समाहर्ता, विभागीय जांच4861381.06
डीसीएलआर पश्चिमी7131639.07
डीसीएलआर पूर्वी560658.07
जिला परिवहन पदाधिकारी6431001.83
जिला आपूर्ति पदाधिकारी550973.68
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है