Muzaffarpur News: हाइवे पर लूटपाट करने वाला तीन अपराधी गिरफ्तार, बैंककर्मी से पिस्टल के बल पर किया था लूट

Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर में अहियापुर थाने की पुलिस ने हाइवे पर हथियार के बल पर राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है़ उनकी पहचान मुसहरी थाना के गोपालपुर के बिट्टू कुमार , हथौरी थाना के बलुआहा के पवन कुमार व मीनापुर थाना के हडटका के मिष्ठु कुमार के रूप में है.

By Anshuman Parashar | October 17, 2024 9:57 PM
an image

Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर में अहियापुर थाने की पुलिस ने हाइवे पर हथियार के बल पर राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है़ उनकी पहचान मुसहरी थाना के गोपालपुर के बिट्टू कुमार , हथौरी थाना के बलुआहा के पवन कुमार व मीनापुर थाना के हडटका के मिष्ठु कुमार के रूप में है. इनके पास से चार बाइक बरामद किया गया है.

SP ने क्या बताया

नगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टू विनीता सिन्हा ने बताया कि गारहा थाना क्षेत्र के माहपुर निवासी बैंककर्मी रजनीश कुमार जो बुधवार की रात मिठनपुरा से अपने घर माहपुर लौट रहे थे. इस दौरान तीन बाइक पर सवार छह बदमाशों ने उन्हें घेर लिया. दो अपराधियों के पास पिस्टल था. बदमाशों ने मारपीट के बाद पिस्टल के बल पर बाइक, बैग और मोबाइल छीन लिया.

ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में लूटपाट करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, तीन फरार

शोर मचाने पर तीन अपराधियों की घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा

बैग में जरूरी कागजात थे. झपहां ओपी की पुलिस इसी रूट पर गस्ती कर रही थी. शोर मचाने पर तीन अपराधियों की घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया. पुलिस से खुद को घिरते देख तीन अपराधी लूट की बाइक को मौके पर छोड़कर हथियार के साथ फरार हो गए. जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version