कांटी के राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में लगेगा
Muzaffarpur
News
राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांटी में नियोजन मेला लगेगा. अवर प्रादेशिक नियाेजनालय की ओर से 29 अप्रैल काे जिला स्तरीय नियाेजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला आयोजित किया जायेगा. नियाेजन मेला में शामिल हाेने के लिए युवाओं का एनसीएस पाेर्टल पर निबंधन जरूरी है. नियाेजन पदाधिकारी श्वेता वशिष्ठ ने बताया कि नियाेजन मेला में केवल निजी क्षेत्र की रिक्तियां रहेंगी. इसमें प्रवेश पूरी तरह नि:शुल्क है.एनसीए पाेर्टल पर निबंधन जरूरी
जानकारी के अनुसार इसमें अलग-अलग याेग्यता वाले युवाओं के चयन के लिए करीब 30 कंपनियां आयेगी. जाे अभ्यर्थी अब तक एनसीए पाेर्टल पर निबंधन नहीं कराये हैं, वे नियाेजनालय से किसी कार्य दिवस पर निबंधन करा सकते हैं. खुद से या साइबर कैफे से भी निबंधन कराने की सुविधा है. आवेदक काे दाे प्रति में बायाेडाटा, फाेटाे, शैक्षणिक व तकनीकी याेग्यता और अनुभव आदि से संंबंधित प्रमाणपत्राें के साथ नियाेजन मेला में शामिल हाेना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है