जिले में 420 सरकारी पोखरों की उड़ाही, सरैया और कुढ़नी सबसे आगे

जिले में 420 सरकारी पोखरों की उड़ाही, सरैया और कुढ़नी सबसे आगे

By Prabhat Kumar | July 3, 2025 8:46 PM
an image

:: जल-जीवन-हरियाली:

जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत जिले में जल संरक्षण और संवर्धन का काम चल रहा है. इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत 420 सरकारी पोखरों की उड़ाही (गाद निकालने और गहरा करने का काम) का कार्य प्रगति पर है. दरअसल, भू-जल स्तर को बढ़ाने और स्थानीय जलस्रोतों को पुनर्जीवित करने में कारगर होगी. जानकारी के अनुसार, इस अभियान में सरैया प्रखंड में सर्वाधिक 63 पोखरों की उड़ाही की जा रही है, जबकि कुढ़नी प्रखंड में 54 पोखरों पर काम चल रहा है. यह दर्शाता है कि इन क्षेत्रों में जल संरक्षण की विशेष जरूरत है. पोखर उड़ाही के साथ-साथ, भूजल रिचार्ज के लिए सोख्ता निर्माण का कार्य भी गति पर है. अब तक 358 सोख्ता निर्माण के लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है, जो निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है. ये सोख्ता वर्षा जल को भूमिगत करने में मदद करते हैं, जिससे भविष्य में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित होती है. यह योजना न केवल जल संरक्षण में सहायक है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यावरण संतुलन और हरियाली को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रही है.

योजना के मुख्य उद्देश्य

प्रखंड में कुओं का जीर्णोद्धार

बंदरा: 8

बोचहां : 7

गायघाट : 18

कटरा : 23

मड़वन: 41

मुसहरी : 42

साहेबगंज : 22

सरैया : 63

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version