सीएसपी संचालक के पैर में गोली मार कर सात लाख रुपये की लूट

सीएसपी संचालक के पैर में गोली मार कर सात लाख रुपये की लूट

By PRASHANT KUMAR | June 12, 2025 9:51 PM
an image

:: औराई थाना क्षेत्र के उसरी बेशी के निकट की घटना

:: पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया, कर रही पूछताछ

प्रतिनिधि, औराईथाना क्षेत्र के नयागांव पंचायत के बागमती उत्तरी बांध के उसरी बेशी के निकट बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार की दोपहर सीएसपी संचालक को गोली मारकर करीब सात लाख रुपये से भरा बैग, लैपटॉप व मोबाइल की लूट लिया. भरथुआ गांव निवासी सीएसपी संचालक टुनटुन साह औराई बाजार पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा का सीएसपी चलता है. प्रत्येक दिन की तरह वह घर से औराई के लिये निकला था. इसी बीच उसरी टोला के करीब एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने पीछा कर धक्का मार कर गिरा दिया. रुपया से भरा बैग छीनना चाहा मगर देने में आनाकानी करने पर फायरिंग कर दी. टुनटुन साह के दाहिने पैर में गोली लग गई. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हरपुर बेशी की ओर भाग गये. घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गये. पुलिस भी मौके पर पहुंची. पीड़ित सीएसपी संचालक को इलाज के लिये सीएचसी में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने उसे खतरे से बाहर बताते हुए उपचार कर दिया. गोली दाहिने पैर के घुटने के समीप लगी है. गोली बाहर निकल चुकी है.

दिन में ही लूट का शिकार हो रहे लोग

औराई में लगातार बढ़ती घटनाओं को लेकर स्थानीय लोगों ने गहरी चिंता व्यक्त की है. जदयू मीडिया सेल के प्रदेश महासचिव मो. साकिब, समाजसेवी अमरेंद्र कुमार समेत बड़ी संख्या में लोगों ने पुलिस प्रशासन की सफलता पर सवाल उठाया है. लोगों का कहना है कि बागमती बांध पर लगातार घटनाएं हो रही है. पुलिस गश्ती नहीं होने के कारण लोगों को दिन में ही लूट लिया जा रहा है. मामले को लेकर लोगों ने धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है. बागमती के उतरवारी बांध पर पूर्व में भी दर्जनों घटनाएं हो चुकी है. विगत एक माह पूर्व भी स्थानीय दो पत्रकारों को अपराधियों ने निशाना बनाने की कोशिश की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version