मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
स्वीकृत 18 योजनाओं की सूची
सड़क और नाला निर्माण
मालीघाट पंचमुखी चौक से भारत माता चौक (पूसा रोड) तक
झिटकहिया रोड नंबर 10 में
मिष्ठान की बगल वाली गली में किराना दुकान से मस्जिद तक
पुरानी माई स्थान गली में विनोद जी की दुकान से अन्नपूर्णा निवास तक
झिटकहिया मेन रोड, साईट केयर हॉस्पिटल रोड से एनएच 57 तक
कच्ची सराय रोड में कृष्ण मुरारी पांडे के घर से स्वर्गीय विजय लोहिया के घर तक
मिठनपुरा माली टोला में विनोद ठाकुर के घर से होते हुए रूपेश ठाकुर के घर तक
मिठनपुरा लाला में पासवान टोला, आलोक कुमार के घर से हरेंद्र मांझी के घर तक एवं शर्मा जी के घर से जगन्नाथ प्रसाद के घर की ओर
अमर सिनेमा कच्ची सराय रोड में आरा मशीन वाली गली में कृष्ण चंद्र पांडे के घर से सुधीर पांडे के घर तक
सड़क निर्माण
क्लब रोड रमणा में रामकुमार सिंह (पूर्व एमएलसी) के घर के बगल वाली धोबिया गली में गुप्ता जी के घर से फूल झा के घर तक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है