सदर थाना क्षेत्र के दीघरा पुल के पास हुई घटना पल्सर सवार दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम सकरा थाना के नरसिंहपुर खादी भंडार के रहने वाले हैं व्यवसायी मो आरिफ संवाददाता,मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के दीघरा पुल के सौ मीटर पहले बाइक सवार दो अपराधियों ने कार एसेसिरिज का कारोबार करने वाले व्यवसायी मो आरिफ से पिस्टल दिखा कर 96 हजार रुपये लूट लिया. व्यवसायी ने दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है. जानकारी के अनुसार, मो आरिफ मूल रूप से सकरा थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर खादी भंडार के पास वार्ड सात के रहने वाले हैं. वह कार के एसेसिरिज के व्यवसायी है. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी एसेसिरिज की दुकान है. वह दो दिन पहले रात के पौने नौ बजे दुकान बंद कर अपने भाई मो आशिफ के साथ घर जा रहे थे. उनको एक पार्टी को भुगतान करना था. इसलिए अपने लाल रंग के पिठ्ठू बैग में 96 हजार रुपये लेकर स्कूटी से अपने घर के लिए निकले थे. इसी बीच दीघरा नहर के पास से पहले काले रंग के पल्सर पर सवार दो बदमाश ओवरटेक कर करीब आ गये. उन्हें रुकने के लिए कहा. इसी बीच पल्सर पर पीछे बैठा बदमाश भाई मो आसिफ के कनपटी पर पिस्टल सटा दिया. उससे बैग छीन लिया. फिर यू टर्न मार कर कच्ची पक्की की तरफ भाग निकला . जब तक हमलोग गाड़ी स्टार्ट कर पीछा करते वह फरार हो चुका था. उन्होंने पुलिस को बताया कि बैग में रुपये के अलावा आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित अन्य कागजात थे. दोनों अपराधी में एक का कद काठी लंबा था. उसकी आवाज भी भारी थी.
संबंधित खबर
और खबरें