प्रतिनिधि, सरैया प्रखंड के रतनपुर डीहीं गांव में रविवार की सुबह करीब आधा दर्जन कुत्तों द्वारा खदेड़े जा रहे एक हिरन को ग्रामीणों ने बचा लिया. लेकिन गंभीर रूप से जख्मी हिरन की रविवार की शाम मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम हिरन के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी. मामले में रेवा बसंतपुर दक्षिणी के पूर्व मुखिया पति और पर्यावरण संरक्षक गणिनाथ सहनी ने बताया कि रविवार की सुबह हिरन किसी अन्य जगह से भटककर गांव में आ गया था. हिरन को देखते ही करीब आधा दर्जन कुतों का झुंड उसे खदेड़ने लगा, जिससे भागने के दौरान वह जख्मी हो गया. ग्रामीण मनोज सहनी, टुनटुन साह, कृष्णनंदन कुमार, संदीप कुमार, गोलू कुमार आदि ने काफी मशक्कत के बाद कुत्तों से बचा लिया. वन विभाग की टीम को सूचना देने पर अधिकारियों ने शाम तक आने की बात कहते हुए उसे सुरक्षित स्थान पर रखने की सलाह दी. लेकिन जख्मी होने के कारण शाम में हिरन ने दम तोड़ दिया. वहीं शाम में शशि कुमार के नेतृत्व में पहुंची वन विभाग की टीम मृत हिरन के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी.
संबंधित खबर
और खबरें