पिता के मोबाइल से पांच हजार रुपये ट्रांसफर कर लेने पर हुआ था विवाद प्रतिनिधि, कुढ़नी अपने पुत्र को गोली मारकर हत्या करने के आरोपी पिता हरेंद्र सिंह को पुलिस ने रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वहीं मामले में मृत शशि रंजन उर्फ गोलू सिंह की पत्नी मोनीता देवी ने ससुर पर आवेदन देकर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि मेरे पति अपने पिता के मोबाइल से पांच हजार रुपये अपने मोबाइल पर ट्रांसफर कर लिये थे. इसी को लेकर पिता और पुत्र में विवाद होने लगा. विवाद के क्रम में मेरे पति ने अपने पिता का कॉलर पकड़ लिया था. कॉलर नहीं छोड़ने पर गुस्साये पिता ने अपने लाइसेंसी बंदूक से उनके सीने में गोली मार हत्या कर दी. तुर्की प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार आरोपी पिता को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जब्त हथियार को जांच के लिए एफएसएल की टीम को भेजा गया है.
संबंधित खबर
और खबरें